Thursday, November 8, 2018

Best 5 Business ideas in hindi With Low Investment

Business ideas
bsiness ideas
Best 5 business ideas in Hindi: आजकल हर कोई अपना बिज़नस करना चाहता है। आदमी पढ़ा लिखा होने के बाद भी अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर खुद के बिज़नस के पीछे भागता है। खुद के बिज़नेस मैं उसको जो सुकून और स्वतंत्रता प्राप्त होती है वह किसी और के लिए काम करके कभी नहीं मिल सकती। जब आप खुद का काम करते है तो आप सब निर्णय लेने के लिए स्वंतंत्र तथा ज़िम्मेदार होते है। खुद के बिज़नस मैं आप ही अपने boss होते है और आपको अपना काम किसी और को नहीं दिखाना पड़ता ।
किसी भी सफ़र की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है और बड़ा बिज़नस करने के लिए बड़ी रकम लगती है पर बहुत से लोगों के पास इतनी बड़ी रकम नहीं होती। तो आज का ये लेख उन लोगों के लिए है जो कम रकम में business की शुरुआत करना चाहते है आज मैं आपको कुछ small investment वाले business ideas hindi में बताने जा रहा हूँ जो आप कम रकम के साथ शुरू कर सकते है.
                Best 5 Business ideas in hindi Low Investment
1) यूट्यूब (Youtube) : Youtube पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है. Youtube पर विडियो अपलोड कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आप Youtube पर कोई भी विडियो अपलोड कर सकते है लेकिन आप जो भी विडियो अपलोड करे वो आपकी खुद की बनायीं हुई होनी चाहिए किसी टीवी सीरियल या फिर कोई म्यूजिक वगैरह की अपलोडिंग कतई न करे. Youtube से पैसा कमाने के लिए भी आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा. Youtube Se Paise Kaise Kamaye Hindi Jankari
2) Blogging website: Blogging website से भी पैसा कमाना एक अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छा पैसा कम सकते है. इस business में लागत भी कम आती है और आप कम से कम 2000 रूपये सालाना खर्च कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और आपके अन्दर लेखन की क्षमता होनी चाहिए. Blog Kya Hai? What Is A Blog In Hindi
3) Email Marketing : Email Marketing से पैसा कमाना बहुत आसान है और Email Marketing, Online Money earn करने का बहुत अच्छा तरीका है।दुनिया मे Online पैसा कमाने वालो में 90% लोग Email Marketing का सहारा पैसा कमाने के लिए जरूर लेते है और 85℅ लोग  Email Marketing से पैसा कमाने में सफल होते है।सबसे अच्छी बात यह है कि E-mail Marketing से पैसा कमाने का काम शुरु करने के लिए आपको पैसे खर्च नही करने होते हैं यह बिल्कुल निःशुल्क शुरू होता है।Email Marketing Kya Hai?Email Marketing Se Paise Kamane Ke 4 Best Tarike
4) बीमा एजेंट (Insurance Agent) : आप चाहे तो Insurance Agent बनकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. Insurance Agent बनने के लिए आपको कम से कम 10-12 होना चाहिए और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. Insurance कम्पनियाँ अच्छा कमीशन देती है और आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी investment नहीं करना पड़ेगा.
5) ट्यूशन सेण्टर (tuition center) : अगर आप पढ़ने मैं अच्छे है और आप को किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप दूसरे लोगों तक अपना ज्ञान बाँट सकते है। इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे और आपकी investment भी जीरो होगी। इस काम मैं किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं है। आप यह काम अपने कमरे से शुरू कर सकते है। और अगर आप बड़ी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना चाहते है तो आपको एक हॉल किराए पर लेना पड़ेगा और अपने प्रमोशन पर कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आप इस काम को घर पर जाकर भी कर सकते है आप छोटे बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ा सकते है। इसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। इस काम मैं मुनाफा बहुत अधिक है और investment न के बराबर।
आशा करता हूँ आपको ये business ideas अच्छी लगी होगी. बिज़नस कोई भी हो उसमे ईमानदारी होना बहुत जरुरी है. व्यापार को सफल बनाने की Business Tips in Hindi की जानकारी का होना भी बहुत जरूरी है. क्यूंकि किसी भी व्यापार के लिए व्यापारी का व्यवहार कुशल होना भी बहुत जरूरी है. बिज़नस टिप्स के बारे में जरूर पढ़े आपका ज्ञान बढेगा.

    This Is The Oldest Page


    EmoticonEmoticon